Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 14:39

नई दिल्ली: लोकसभा ने मंगलवार को मामूली संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2013-14 पारित कर दिया। इस दौरान कोलगेट का विरोध करते हुए मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सदन से बाहर चले गए। विधेयक में 12 मामूली संशोधन किए गए।
विधेयक पारित होने के साथ ही 28 फरवरी को वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के बजट भाषण के साथ शुरू हुई बजटीय प्रक्रिया पूरी हो गई। विधेयक को अब राज्यसभा में भेजा जाएगा, जहां से यह राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 09:28