Last Updated: Friday, April 26, 2013, 12:49

नई दिल्ली : जेपीसी से पीसी चाको को हटाने और पश्चिम बंगाल में चिट फंड घोटाले समेत कई मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, बीजद सदस्य ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए आसन के समीप आ गए। उनके हाथों में तख्तियां थी जिन पर लिखा था, ‘ओडिशा को विशेष दर्जा प्रदान किया जाए।’ इसके साथ ही वाममोर्चा सदस्य भी अध्यक्ष के आसन के समीप आकर पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाले की सीबीआई जांच कराने और गरीबों का पैसा लौटाने की मांग करने लगे। तृणमूल सदस्यों को भी आसन के समक्ष आकर कुछ कहते देखा गया लेकिन शोरशराबे में उनकी बात नहीं सुनी जा सकी।
अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्य 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर जेपीसी से जुड़े विषय को उठा रहे थे और इस क्रम में चाको को जेपीसी के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे थे। भाजपा सदस्यों को भी जेपीसी का विषय उठाते देखा गया। सपा सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और अमेरिका में अपने वरिष्ठ नेता आजम खान की हवाई अड्डे पर ली गयी तलाशी के विषय को उठाया।
तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसद पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के विषय को उठा रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था, ‘तेलंगाना विधेयक पेश करो।’ अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया और एक प्रश्न भी लिया, लेकिन शोर शराबा नहीं रूकने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 12:49