लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली: तेलंगाना के गठन और जम्मू एवं कश्मीर में जवानों की हत्या सहित कई मुद्दों पर बाधित होने के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही 11.00 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य आंध्र प्रदेश को काटकर तेलंगाना के गठन का विरोध करने लगे और राज्य को एक बनाए रखने की मांग करने लगे।

प्रश्न काल चलाने देने आग्रह विफल होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। जम्मू एवं कश्मीर में जवानों की हत्या के मामले पर रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने एक बयान दिया और उसके बाद फिर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इसके बाद सदन की कार्यवाही जब पुन: शुरू हुई तो उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रभुनाथ सिंह को भारतीय जवानों की हत्या मामले पर बोलने को कहा। जब अन्य सदस्यों ने भी इस मुद्दे पर बोलना चाहा तो अध्यक्ष ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। शुक्रवार को ईद के कारण अवकाश है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 15:36

comments powered by Disqus