Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 16:55
नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू संचालन के लिए एजेंडा तय करने के लिए बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगी। संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से 20 दिसम्बर तक चलेगा। स्पीकर कार्यालय से मंगलवार को जारी एक वक्तव्य के मुताबिक कि स्पीकर लोकसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी।
वक्तव्य में कहा गया है कि बीते मानसून सत्र के 20 कामकाजी दिनों में से 13 दिन कोई काम नहीं हुआ था। शासकीय लेखा परीक्षक का आरोप है कि कोयला ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हंगामे के चलते ये दिन बेकार गए। अब स्पीकर नेताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहेंगी कि वे संसद के निचले सदन को शांतिपूर्वक ढंग से चलने देंगे।
बैठक में जिन नेताओं के शामिल होने की सम्भावना है, उनमें लोकसभा के नेता व केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे, संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता गुरुदास दासगुप्ता व राष्ट्रीय जनता दल (राजग) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के अलावा अन्य नेता शामिल हैं।
विपक्षी दल सत्र के दौरान सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रहे हैं।
केंद्र सरकार की पूर्व सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने जहां सत्र के दौरान कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की है, वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) बहु-ब्रांड खुदरा में विदेशी निवेश को अनुमति दिए जाने के निर्णय पर चर्चा व वोटिंग कराना चाहती है।
इस बीच सरकार ने कहा है कि वह अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 16:55