लोगों को बदनाम करना केजरीवाल की रुचि: कांग्रेस

लोगों को बदनाम करना केजरीवाल की रुचि: कांग्रेस

नई दिल्ली : आरोपों से बौखलाई कांग्रेस ने सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने अरविंद केजरीवाल की शनिवार को यह कहकर निंदा की कि लोगों पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाकर बदनाम करने में उनकी रुचि है।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा, "मीडिया के समक्ष आरोप लगाकर वह सिर्फ कुछ लोगों को बदनाम कर सकते हैं लेकिन इससे वह कोई ठोस चीज हासिल नहीं कर सकते। इससे पता चलता है कि वह सिर्फ लोगों को बदनाम करने में रुचि रखते हैं। अल्वी ने कहा कि अगर केजरीवाल के पास कोई सबूत है तो उन्हें सरकार या किसी सरकारी एजेंसी के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई कुछ गलत करता है, तो कानून अपना काम करेगा।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने शुक्रवार को मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, जेट एयरवेज के प्रमुख नरेश गोयल जैसे बड़े उद्योगपतियों व कांग्रेस की सांसद अन्नू टंडन सहित देश के कई रसूखदारों पर एचएसबीसी बैंक की जेनेवा शाखा में खाते रखने का आरोप लगाकर कालेधन के मुद्दे को एक बार फिर हवा दे दी थी। जवाब में एचएसबीसी बैंक सहित केजरीवाल के निशाने पर आए लोगों ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 20:06

comments powered by Disqus