वड्रा की जांच से क्यों कतरा रही है कांग्रेस: भाजपा

वड्रा की जांच से क्यों कतरा रही है कांग्रेस: भाजपा

वड्रा की जांच से क्यों कतरा रही है कांग्रेस: भाजपानई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पर आज आरोप लगाया कि वह सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा के कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में तथ्यों को छिपाने के लिए जाचं से कतरा रही है।

पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, हर आरोप की जांच होनी चाहिए। सरकार की थोड़ी बहुत भी अगर विश्वसनीयता बची है तो उसे बनाए रखने के लिए उसे वड्रा मामले की जांच के तुरंत आदेश देने चाहिए। वड्रा का बचाव नहीं कीजिए। मामले की जांच कराइए। वड्रा का बचाव करने वाले कांग्रेस से जुड़े केन्द्रीय मंत्रियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस जांच से कतरा रही है। आज एक मंत्री ने फर्माया है कि वड्रा के खिलाफ कोई जांच नहीं होनी चाहिए।

इंडिया अगेनस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि वड्रा की कंपनियों ने जमीन का कारोबार करने वाली बड़ी कंपनी डीएलएफ से बाजार की कीमतों से सस्ते में संपत्तियां खरीदी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 20:54

comments powered by Disqus