Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 21:43

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ओर से राबर्ट वड्रा के खिलाफ लगाए गए ताजा आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए खारिज किया और कहा कि इसमें नया कुछ नहीं है और कोई सबूत नहीं है । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने केजरीवाल से कहा कि वह इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटायें ताकि कानून अपना काम करे ।
अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, जो कुछ उन्होंने कहा है उसमें कोई नयी बात नहीं है । जिस तरह के कागजात दिखाये हैं, मैं नहीं समझता यह किसी तरह का सबूत है । कैसे कह सकते हैं कि ये कागजात सही है या गलत। उन्होंने केजरीवाल पर यह सब पब्लिसिटी पाने के लिए करने का आरोप लगाते हुए कहा, उन्हें पब्लिसिटी हासिल करने की आदत है। जिस तरह से वे कुछ कागजात के साथ मीडिया के सामने आ रहे हैं उससे यह साबित होता है। जो कागजात दिखा रहे हैं उनका पता नहीं कि वह सही हैं या गलत। कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात को ठुकरा दिया कि सरकार को खुाद इस मामले की जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के सामने आरोप लगाने की बजाय वह अदालत का दरवाजा खटखटाते तो अच्छा रहता।
अल्वी ने हरियाणा सरकार द्वारा रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ को पहुंचाये गये कथित फायदों के बारे में श्वेत पत्र जारी करने की मांग के बारे में कहा कि क्या केजरीवाल ने इस बारे में हरियाणा सरकार से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि अगर कानून के खिलाफ कुछ हुआ है तो अदालत अपना काम करेगी । कांग्रेस प्रवक्ता ने उलटे केजरीवाल के अभियान को मिल रहे धन के स्रोत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केजरीवाल को पैसा कौन दे रहा है इस बारे में उन्हें श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 21:43