वन्यजीवों के संरक्षण पर दृढ़ प्रतिज्ञ : मनमोहन

वन्यजीवों के संरक्षण पर दृढ़ प्रतिज्ञ : मनमोहन

वन्यजीवों के संरक्षण पर दृढ़ प्रतिज्ञ : मनमोहननई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार देश के अनूठे वन्यजीवों के संरक्षण के लिए दृढ प्रतिज्ञ है।

वन्यजीव सप्ताह के मौके पर अपने संदेश में सिंह ने जनता से अपील की कि वे देश की जैव.विविधता को बनाये रखने के लिए संरक्षणवादी जीवनशैली को सक्रियता से अपनायें ।

उन्होंने कहा कि भारत में जैव प्रणाली की भव्य किस्में हैं । यहां पेड पौधों और जीवों की विभिन्न प्रजातियां हैं । बढती आबादी के दबाव में अपने देश की मौजूदा जैविक विविधता को बनाये रखना आसान नहीं होगा ।

सिंह ने कहा कि हम हालांकि अनूठे वन्यजीवों, बडे इलाके में फैले वनों और बर्फ से ढके पर्वतों, उंचे पहाड़ों पर स्थित चरागाहों, मरूस्थलों और समुद्र सहित अन्य प्राकृतिक छटाओं का संरक्षण करने के लिए दृढ प्रतिज्ञ हैं ।

उन्होंने कहा कि हमारी नायाब प्राकृतिक धरोहर का पोषण कर इसे भावी पीढ़ी के हवाले करना चाहिए ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि यह प्रतिबद्धता पूरी की जानी है कि तो हममें से सभी को संरक्षणवादी जीवनशैली सक्रियता से अपनानी होगी । (एजेंसी)



First Published: Monday, October 1, 2012, 15:20

comments powered by Disqus