वरुण लाऐंगे संसद में जन लोकपाल - Zee News हिंदी

वरुण लाऐंगे संसद में जन लोकपाल



नई दिल्ली। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने फिर कहा है कि वह जन लोकपाल बिल को एक निजी सदस्य के विधेयक के रूप में लोकसभा में पेश करेंगे.

शुक्रवार को वरुण गांधी ने एक अंग्रेजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ''मैंने नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज से इस मुद्दे पर चर्चा की है. मुझे आशा है कि इस तरीके से मैं संवैधानिक प्रक्रिया में एक छोटा-सा योगदान कर सकूंगा।''

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह विधेयक अधिकार प्राप्त व्यक्तियों को और अधिक जवाबदेह बनाएगा. उनका कहना था, ''मैं इस बारे में चर्चा नहीं कर रहा हूं कि यह एक उत्तम विधेयक है या नहीं, लेकिन यह विधेयक इसके पहले देश में बने विधेयकों से बेहतर है. मैं सोचता हूं कि विरोध प्रदर्शन करने के बदले, मैं अपने तरीके से इस दिशा में योगदान करना चाहता हूं.''

किसी भी निजी विधेयक को सदन में पेश करने से पहले सभापति को एक महीना पहले सूचित करना होता है. फिर मंजूरी मिलने के बाद उसे लाया जाता है. इस प्रक्रिया में भी वरुण गांधी बदलाव चाहते हैं.   

 

First Published: Friday, August 19, 2011, 15:26

comments powered by Disqus