Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 19:24

देहरादून: पुलिस अधिकारी से सामाजिक कार्यकर्ता बनी किरण बेदी ने कहा है कि बिना वर्दी की अपेक्षा वर्दी पहनकर सिस्टम की कमियों से लड़ना ज्यादा आसान है। अपने जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म यस मैडम सर के प्रीमियर के बाद एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में किरण ने कहा कि जब मैं पुलिस में थी तो अधिकार संपन्न होने के कारण कई चीजें आसानी से कर पाती थीं लेकिन अब वर्दी नहीं होने पर कुछ बातों को हल करने में परेशानियां आती हैं बेदी के उपर बनी फिल्म का प्रीमियर यहां चल रहे आस्ट्रेलियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान बुधवार शाम यहां किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की कोर सदस्य रही देश की पहली महिला आईपीएस किरण ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन समय की जरूरत है क्योंकि इसी से सार्वजनिक जीवन में शुचिता आ सकती है, हजारे के आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अपने उददेश्य में सफल रहा क्योंकि उससे देशवासियों का भ्रष्टाचार को देखने के नजरिये में काफी परिवर्तन आया हांलांकि, एक अन्य सवाल के जवाब में किरण ने कहा कि देश को और राजनीतिक पार्टियों की जरूरत नहीं है क्योंकि राजनीतिक दल भ्रष्टाचार की कीचड़ में धंसे हुये हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 19:24