वह मेरी बेटी को बचा सकता था : दिल्ली गैंगरेप पीड़िता का पिता, He could have saved my daughter: Delhi gang-rape victim`s father

वह मेरी बेटी को बचा सकता था : दिल्ली गैंगरेप पीड़िता का पिता

वह मेरी बेटी को बचा सकता था : दिल्ली गैंगरेप पीड़िता का पिताज़ी न्यूज ब्यूरो

लखनऊ : दिल्ली में चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार मेडिकल छात्रा के पिता ने कहा है कि उनकी लड़की के पुरुष दोस्त ने यदि थोड़ा साहस दिखाया होता तो उनकी पुत्री जीवित होती।

पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक पीड़िता के पिता ने कहा, ‘लड़के ने यदि थोड़ा साहस दिखाया होता और मदद के लिए आवाज लगाई होती तो परिस्थितियां दूसरी होतीं।’

पीड़िता के पिता ने कहा,‘मुझे इस बात की जानकारी हुई है कि कुछ लोग लड़के को बहादुरी पुरस्कार देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उसने कोन सी बहादुरी दिखाई है? बहादुरी तो मेरी लड़की ने दिखाई जो उन हैवानों से लड़ते हुए मरी। मेरी लड़की ने असली साहस दिखाया। इसलिए मेरी लड़की को मृत्योपरांत बहादुरी का पुरस्कार दिया जाना चाहिए।’

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को पीड़ित लड़की के परिवार से मिले और उन्हें 20 लाख रुपए का एक चेक सौंपा।

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाई है लेकिन परिवार को हुई क्षति अपूर्णीय है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।





First Published: Saturday, January 12, 2013, 13:06

comments powered by Disqus