वाइको ने लगाया जयललिता पर आरोप - Zee News हिंदी

वाइको ने लगाया जयललिता पर आरोप

चेन्नई: एमडीएमके नेता वाइको ने तमिलनाडु की जयललिता सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी पर दिलाना चाहती है।

 

वाइको ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से दायर जवाबी हलफनामे में तीनों दोषियों मुरुगन, संथन और पेरारिवलन के याचिकाओं को खारिज करने की बात की गई है।

 

उन्होंने कहा कि इसका क्या मतलब है। इसका सीधा मतलब यही है कि अन्नाद्रमुक की सरकार चाहती है कि तीनों को फांसी हो जाए।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 10:29

comments powered by Disqus