Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 09:26

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्वास्थ्य बिगड़ने की खबरों के बीच भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा कि वह ठीक हैं और इस तरह की खबरों ‘गुमराह करने वाली’ हैं।
भाजपा ने एक बयान में कहा कि कुछ अखबारों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। उनका स्वास्थ्य अच्छा है। हर कोई उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र के लिए दुआ और प्रार्थना कर रहा है।
गौरतलब है कि मीडिया के एक धड़े में यह खबर आई थी कि 88 वर्षीय वाजपेयी की हालत नाजुक है और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 09:26