वाजिब मांगों पर भी केंद्र का रवैया उदासीन:जयललिता - Zee News हिंदी

वाजिब मांगों पर भी केंद्र का रवैया उदासीन:जयललिता

 नई दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शनिवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्यों की वाजिब मांगों पर भी केन्द्र का रवैया उदासीन रहता है और वह राज्यों को कमजोर करने के प्रयास में लगा रहता है।

 

 

राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में जयललिता के भाषण की प्रति रखी गयी। मुख्यमंत्री ने 12वीं योजना के एप्रोच पेपर पर सवाल उठाते हुए कहा कि गरीबी पर सीधा प्रहार करने पर जोर नहीं दिये जाने से ही साफ पता चलता है कि केन्द्र सरकार उन मुद्दों के प्रति कितनी लापरवाह है, जो आम आदमी से जुडे हैं।

 

उन्होंने कहा कि राज्यों की वाजिब मांग पर भी केन्द्र ध्यान नहीं देता है। जयललिता ने अधिक महात्वाकांक्षी विकास लक्ष्य की आवश्यकता की कड़ी वकालत की। उन्होंने दस प्रतिशत की विकास दर को न्यूनतम लक्ष्य बताया हालांकि उन्होंने यह लक्ष्य हासिल करने को लेकर संदेह व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि इसे हासिल करना आसान नहीं है।

 

जयललिता ने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में बुरी तरह विफल रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की ओर से राज्यों को कमजोर करने के प्रयास किये जाते हैं और काफी ज्यादा हस्तक्षेप होता है।

 

केन्द्र सरकार के प्रस्तावित सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक, जीएसटी विधेयक आदि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी फासीवादी और अलोकतांत्रिक प्रस्ताव हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 10:07

comments powered by Disqus