Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 13:34

श्रीनगर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने शुक्रवार को खबरिया चैनलों पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को लोगों की छवि खराब करने में मदद करने का आरोप लगा।
सोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केजरीवाल ने एक राजनीतिक दल बनाया है और वह दिल्ली में चुनाव लड़ना चाहते हैं। अपनी छवि निखारने के लिए वह बिना सबूत के आरोप लगा रहे हैं और आप (खबरिया चैनल) इन आरोपों का प्रसारण कर उनकी मदद कर रहे हैं। ’ उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल के पास संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोई सबूत है तो वह उसे जांच के लिए संबंधित प्रशासन को सौंपें।
उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक जीवन में, आपको सावधान रहना होता है। हम बिना सबूत के आरोप नहीं लगा सकते। यदि किसी के खिलाफ एक अंगुली उठती है तो तीन अन्य अंगुलियां अपने आप उसी के ओर उठ जाती हैं।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार इन आरोपों की सीबीआई जांच के लिए तैयार है कि वाड्रा को डीएलएफ से बड़ा फायदा मिला था, सोनी ने कहा कि वह ऐसा आदेश देने के लिए सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कौन होती हूं। ’
सोनी ने कहा कि डीएलएफ और वाड्रा जैसे व्यापारी के बीच लेन-देन जांच के लिए हमेशा खुले रहे क्योंकि वे नियमित रूप से आयकर और रिटर्न भरते रहे हैं। आयकर विभाग पर वड्रा के खिलाफ जांच करने में प्रभावी होने पर केजरीवाल के संदेह प्रकट करने पर उन्होंने कहा, ‘यदि विभाग पूरे देश में छापे डाल सकता है तो वह इन आरोपों की जांच क्यों नहीं कर सकता। वह सबूत क्यों नहीं देते।’ सोनिया गांधी के खिलाफ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उनको अहसास हो गया कि देश निजी मुद्दों को उठाने में रूचि नहीं लेता तब वह इधर-उधर की बातें करने लगे।
प्रारंभ में मोदी ने सोनिया गांधी के इलाज के खर्च का मुद्दा उठाया था लेकिन बाद में उन्होंने दावा कि वह उनकी विदेश यात्रा पर हुए खर्च का जिक्र कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 22:54