वाड्रा के खिलाफ आरोपों की जांच हो: बीजेपी

वाड्रा के खिलाफ आरोपों की जांच हो: बीजेपी

वाड्रा के खिलाफ आरोपों की जांच हो: बीजेपी नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल के आरोपों को भाजपा ने अत्यंत गंभीर बताते हुए शुक्रवार मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच करायी जाए।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह मामला उस समय और भी गंभीर बन जाता है, जब ये आरोप ऐसे शख्स पर लगाये गये हैं, जिसका सिरा सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर तक जाता हो ।

प्रसाद ने वाड्रा पर लगे आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि इन आरोपों की सत्यता के बारे में देश को बताया जाए और पूरी जांच करायी जाए कि क्या डीएलएफ कंपनी ने सोनिया के दामाद को 65 करोड रूपये का बिना ब्याज का कर्ज दिया और क्या उन्हें इस कंपनी ने सैकडों करोड़ रूपये की जमीन और फ्लैट मुहैया कराये । अगर ऐसा हुआ तो क्यों हुआ? भाजपा प्रवक्ता ने वड्रा की कंपनी और उसके कारोबार को भी सार्वजनिक करने की मांग की ।

पार्टी ने मांग की कि वाड्रा की कंपनी ने ऐसा क्या कारोबार किया कि तीन साल में उसका इतना बडा साम्राज्य खडा हो गया।

प्रसाद ने कहा कि वाड्रा की इस कमाई की जांच आय से अधिक संपत्ति और आयकर चोरी के आलोक में होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेडडी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बनने पर उनकी संपत्ति जब्त हो सकती है और ऐसे मामलों में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव एवं बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ सीबीआई जांच हो सकती है तो वड्रा के खिलाफ ऐसे आरोप लगने पर जांच क्यों नहीं हो सकती।

प्रसाद ने यह आरोप भी लगाया कि वाड्रा को डीएलएफ की ओर से इतने बडे पैमाने पर धन और संपत्ति उपलब्ध कराये जाने के बदले इस कंपनी को हरियाणा और कांग्रेस शासित कई अन्य राज्यों में सैकड़ों एकड जमीन औने पौने दामों पर दी गयी । उन्होंने मांग की कि कंपनी और वाड्रा के बीच के इस कथित रिश्ते की जांच होनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 21:17

comments powered by Disqus