वाड्रा-डीएलएफ डील की जांच कर रहे IAS अफसर का तबादला

वाड्रा-डीएलएफ डील की जांच कर रहे IAS अफसर का तबादला

वाड्रा-डीएलएफ डील की जांच कर रहे IAS अफसर का तबादला ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: राबर्ट वाड्रा-डीएलएफ डील की जांच का आदेश देनेवाले जानेमाने लैंड रिकॉर्ड अफसर अशोक खेमका का तबादला कर दिया गया है। अशोक खेमका ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे और कुछ ही घंटों बाद उनका तबादला कर दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और रियल इस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच हुई 58 करोड़ की लैंड डील का म्यूटेशन रद्द करने वाले वरिष्ठ आईएएस अफसर का तबादला कर दिया गया है। हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य के जमीन घोटालों को उजागर करने वाले वरिष्ठ आईएएस अफसर अशोक खेमका का कुछ ही दिन पहले तबादला कर दिया गया।

वाड्रा ने 3.531 एकड़ की जमीन को रियल इस्टेट कंपनी डीएलएफ को बेचा था, खेमका ने वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड और डीएलएफ के बीच इस जमीन खरीद प्रक्रिया में अनियमितता पाई जिसके बाद उन्होंने इसका म्यूटेशन रद्द कर दिया था। जमीन डील को रद्द करने वाले दस्तावेज के मुताबिक मानेसर-शिकोहपुर में हुई जमीन बिक्री के कागजात पर अनाधिकृत अफसर के दस्तखत पाए गए।

आईएसी के सदस्य अरविंद केजरीवाल पहले ही इन सभी बातों को लेकर रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साध चुके हैं। बताया गया कि जिस जमीन को वाड्रा ने सरकारी अनुकंपा के बूते 5 करोड़ रुपए में हासिल किया उसी जमीन को उन्होंने डीएलएफ को 58 करोड़ रुपए में बेचा। रिपोर्ट के मुताबिक वाड्रा ने बाद में इस धन को डीएलएफ प्रीमियम अपार्टमेंट खरीदने में इस्तेमाल किया


First Published: Tuesday, October 16, 2012, 09:49

comments powered by Disqus