Last Updated: Monday, August 12, 2013, 23:46

नई दिल्ली : गुड़गांव से कांग्रेस के एक सांसद ने सोमवार को हरियाणा के शहर में भूमि के इस्तेमाल को कृषि से वाणिज्यिक या आवासीय में बदलाव की जांच कराने की मांग की और कहा कि कोई भी जिसने अवैध तरीके से पैसा बनाया है उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, चाहे वह राबर्ट वड्रा ही क्यों न न हों।
हरियाणा के गुड़गांव से कांग्रेस सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मैं समझता हूं प्रशासन ने उस तरह काम नहीं किया जैसा कि उसे करना चाहिए था। मैं राबर्ट वाड्रा के मुकदमे के काम में नहीं हूं। मेरा काम अपने निर्वाचन क्षेत्र की भूमि को देखना है। अगर किसी ने अवैध तरीके से पैसा बनाया है तो उन सभी को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और अगर इनमें राव इंद्रजीत सिंह, राबर्ट वाड्रा शामिल हों तो उन्हें भी जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।
वह वाड्रा डीएलएफ भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं और आईएएस अधिकारी अशोक खेमका की रिपोर्ट पर संवाददाताओं के सवालों का उत्तर दे रहे थे। बाद में सांसद ने संवाददाताओं से कहा कि अगर जांच होती है तो यह साफ हो जाएगा कि किस पार्टी के कौन लोग इसमें शामिल हैं या नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 23:46