Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 15:00

नई दिल्ली : नीतियों के दीवालियापन के आरोप झेल रही कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां कहा कि सत्तारूढ गठबंधन को अगले दो वर्षों के कामकाज की बदौलत ही एक बार फिर बहुमत मिल सकता है, वादों से नहीं। संप्रग दो की सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर दिये गये रात्रिभोज के अवसर पर सहयोगियों को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि विपक्षी दल आक्रामक हो रहे हैं और गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।
उन्होने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि हमें पता है कि जनता के पास जाने में अब केवल दो साल रह गये हैं। हमें बहुत अच्छी तरह पता है कि उसका परिणाम हमारे वादों पर नहीं बल्कि हम जैसा काम करेंगे, उस पर निर्भर करेगा।
सोनिया ने कहा कि संप्रग ने सत्ता संभाली। भारत विकास के नक्शे पर सतत गति से आगे बढ रहा है और उसकी बदौलत ही यह विभिन्न सामाजिक एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के लिये धन उपलब्ध करा पा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार को विकास की यह गति बनाये रखनी होगी। उन्होने कहा कि यही वजह है कि केन्द्र राज्यों को ऐसी वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रहा है जो इससे पहले उन्हें कभी नहीं मिली।
देश के सियासी हालात पर टिप्पणी करते हुए गांधी ने कहा कि पिछले एक साल में हमने काफी मुश्किलों का सामना किया है, संसद के बाहर और भीतर भी कई तूफानों को झेला है। लेकिन हमने हमेशा अपना समर्पण और सामूहिक लक्ष्य प्रदर्शित किया है। गांधी ने कहा कि हम सरकार की प्राथमिकताओं पर दृढ़ता से डटे रहे हैं। हम देशवासियों की अपेक्षाओं और उनकी ओर से हमें सौंपी गयी जिम्मेदारियों से भली-भांति परिचित हैं। संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन का पूरा ध्यान पारदर्शिता और जिम्मेदारियों पर आधारित एक राजनीतिक प्रणाली शुरू करने पर है। गांधी ने स्वीकार किया कि भारत के विकास के लिए कई चुनौतियां हैं। हालांकि, उन्होंने किसी तरह की निराशा से साफ इंकार कर दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आजकल ऐसी धारणा है कि भारत के विकास के लिए कई चुनौतियां हैं। निश्चित तौर पर यह सभी देशों के लिए मुश्किल समय है और हम भी अपवाद नहीं हैं। लेकिन इसमें निराश होने की तो बात ही पैदा नहीं होती। गांधी ने कहा कि हम देश की आर्थिक दर में सकारात्मक वृद्धि सुनिश्चित करने के मामले में एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि संप्रग-दो ने कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं और इन्हें किसी को कमजोर करने की इजाजत नहीं देंगी ।
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 01:30