वामदलों की बैठक 21 को, रुख तय करेंगे: बर्धन

वामदलों की बैठक 21 को, रुख तय करेंगे: बर्धन


नई दिल्ली /कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि चार वामदल जल्द ही दिल्ली में बैठक करके राष्ट्रपति चुनाव पर आगे के रूख पर फैसला करेंगे। वहीं, भाकपा नेता एबी बर्धन ने कहा कि वामदलों की बैठक 21 जून को होगी और इस बैठक के दौरान रणनीति तय की जाएगी।

बुद्धदेव ने माकपा छात्र शाखा एसएफआई द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से कहा कि मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। चार वामदल इस पर फैसला करेंगे। वे दिल्ली में बैठक करके राष्ट्रपति चुनाव पर आगे का रूख तय करेंगे।’’ वह राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारी को लेकर वामदलों की पसंद संबंधी सवाल पर जवाब दे रहे थे। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने उन्हें और वाममोर्चे के प्रमुख विमान बोस को कल टेलीफोन करके उनसे इस मुद्दे पर समर्थन मांगा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 22:29

comments powered by Disqus