Last Updated: Monday, March 11, 2013, 18:36
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना में पायलटों के 515 पद रिक्त हैं हालांकि सरकार ने सोमवार को कहा कि वायुसेना की मौजूदा परिचालन जरूरतों को पूरा करने के लिए पायलटों की मौजूदा संख्या पर्याप्त है।
लोकसभा में आर थारमराईसेलवन के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि वायुसेना में पायलटों के 3,925 पद स्वीकृत हैं और एक मार्च 2013 तक 3,410 पायलट कार्यरत थे।
एंटनी ने कहा कि 12वीं योजना में नए विमान और हथियार प्रणालियों को शामिल किये जाने की योजना के आधार पर भारतीय वायुसेना में प्रति वर्ष लगभग 440 पायलटों को शामिल किये जाने की आवश्यक्ता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 18:36