Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 10:15
नई दिल्ली : रूस से खरीदे गए आधुनिक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर को शुक्रवार को भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा। वायु सेना इसका इस्तेमाल सीमावर्ती और पहाड़ी क्षेत्रों में सैनिकों को ले जाने तथा रशद की आपूर्ति में करेगी।
भारतीय वायु सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि भारत ने 2008 में 1.34 अरब डॉलर में ऐसे 80 हेलीकॉप्टरों की खरीददारी की थी, जिसकी आपूर्ति भारतीय वायु सेना को सितम्बर 2011 में हुई। इसमें कहा गया, 'इस हेलीकॉप्टर से प्रतिकूल मौसम और भौगोलिक परिस्थिति से निपटने में भारतीय वायु सेना की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी।'
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 15:45