वायुसेना अफसर सहकर्मी की पत्नी से प्रेम संबंध रखने पर बर्खास्त

वायुसेना अफसर सहकर्मी की पत्नी से प्रेम संबंध रखने पर बर्खास्त

नई दिल्ली : अपने सहकर्मी स्क्वैड्रन लीडर की पत्नी से कथित तौर पर प्रेम संबंध रखने को लेकर एक ‘कोर्ट ऑफ इनक्वायरी’ द्वारा दोषी ठहराये जाने पर वायुसेना के एक अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

यह महिला भी स्क्वैड्रन लीडर थी। उसने संभवत: पति के साथ कुछ कहा सुनी होने के बाद पिछले साल जोधपुर में नवंबर में अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

जोधपुर में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने फोन पर पुष्टि की, ‘फ्लाइट लेफ्टिनेंट को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।’ अधिकारी इशांत शर्मा को कोर्ट ऑफ इनक्वायरी में दोषी पाया गया, जिसका गठन उसके सहकर्मी की पत्नी की कथित आत्महत्या के मामले की जांच के लिए किया गया था। शर्मा इस बारे में टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके हैं।

गौरतलब है कि सशस्त्र बलों में सहकर्मी की पत्नी के साथ प्रेम संबंध रखने को एक गंभीर दंडनीय अपराध माना जाता है और इसे साथी अधिकारी की पत्नी का प्यार चुराना समझा जाता है।

सूत्रों ने बताया कि कोर्ट ऑफ इनक्वायरी पूरी होने के बाद वायुसेना के दक्षिण पश्चिमी एयर कमान ने इसकी सिफारिशों को रक्षा मंत्रालय भेज दिया और उसने बल द्वारा सिफारिश की गई कार्रवाई को अपनी मंजूरी दे दी।

समझा जाता है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट 30 एमकेआई में स्क्वैड्रन है। वह अनौपचारिक मुलाकात के दौरान महिला के करीब आया था। कोलकाता निवासी अनंदिता दास नाम की स्कवैड्रन लीडर को पिछले साल 28 नवंबर को अपने आवास में छत के पंखे में बंधे फंदे से लटकते पाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 18:43

comments powered by Disqus