Last Updated: Monday, July 15, 2013, 12:31
जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले के उतराई में सोमवार को प्रशिक्षण उड़ान से लौटने के बाद, उतरते समय भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 (बाइसन) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई।
रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिग 21 नियमित उड़ान पर था और वापस लौट कर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिये गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 12:31