वायुसेना की महिला अधिकारी ने की खुदकुशी

वायुसेना की महिला अधिकारी ने की खुदकुशी

जोधपुर : भारतीय वायुसेना की एक महिला अधिकारी ने बुधवार सुबह अपने सरकारी क्वार्टर में छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोलकाता की रहने वाली 29 वर्षीय अनंदिता दास अपने पति के साथ अपने सरकारी क्वार्टर में रहती थी। वह जोधपुर वायुसेना केंद्र में तैनात थी । उनके पति भी वायुसेना अधिकारी हैं।

पुलिस ने बताया कि आज तड़के वह अपने क्वार्टर में छत के पंखे से फांसी पर लटकी पाई गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है। रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी ने बताया कि मामले में कोर्ट आफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस जांच जारी है और इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 10:58

comments powered by Disqus