वायुसेना को मिले दो ‘एडब्ल्यू-101’ हेलीकॉप्टर

वायुसेना को मिले दो ‘एडब्ल्यू-101’ हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली : घूसखोरी के आरोपों की पृष्ठभूमि में भारतीय वायुसेना को दो एडब्यू-101 हेलीकॉप्टर मिल गए हैं, शेष 10 हेलीकॉप्टरों के अगले साल के मध्य तक आने की उम्मीद है।

भारत ने ऐसे तीन इंजनों वाले 12 हेलीकॉप्टरों के लिए साल 2010 में एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 3,550 करोड़ रुपये का करार किया था। इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जैसे अतिविशिष्ट लोगों की यात्राओं में किया जाएगा।

वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि पहला हेलीकॉप्टर बीते 20 दिसंबर को दिल्ली स्थित पालम सैन्य ठिकाने पर पहुंचा, जबकि दूसरा 22 दिसंबर को लाया गया। सभी 12 हेलीकॉप्टरों को अगले साल मध्य तक आ जाने की उम्मीद है।

उधर, इस मामले में घूसखोरी के आरोप लगने के बाद इतालवी अभियोजक इसकी जांच कर रहे हैं। भारत सरकार भी इसकी जांच पर नजदीकी नजर बनाए हुए हैं।

इस मामले पर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा था कि कुछ भी गलत पाए जाने पर मंत्रालय की ओर से उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 22:03

comments powered by Disqus