वायुसेना ने किया ओएसए-एके मिसाइल का परीक्षण

वायुसेना ने किया ओएसए-एके मिसाइल का परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा) : भारतीय वायुसेना ने बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से कम दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाली ‘ओएसए-एके’ मिसाइल का परीक्षण किया।

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह भारतीय वायुसेना की ओर से किया गया एक नियमित परीक्षण है। ऐसे परीक्षण वायुसेना कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए किए जाते हैं। आज परीक्षण के तीन दौर चले। इस परीक्षण में पायलट रहित लड़ाकू विमान ‘लक्ष्य’ की भी मदद ली गई। ‘ओएसए-एके’ मिसाइल भारतीय वायुसेना में पहले ही शामिल की जा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 22:56

comments powered by Disqus