Last Updated: Monday, August 22, 2011, 11:27
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को फिर कहा कि सरकार हजारे पक्ष से बातचीत को तैयार है. उधर अन्ना हजारे का सुझाव है कि जन लोकपाल बिल पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री अपना प्रतिनिधि भेजें.
टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य किरण बेदी ने अन्ना के हवाले से कहा, ‘सरकार को जन लोकपाल बिल पर बातचीत के लिए आगे आने दीजिए. प्रधानमंत्री को अपना प्रतिनिधि भेजने दीजिए.’ उन्होंने ट्विटर पर भेजे अपने पोस्ट में भी दोनो पक्षों के बीच किसी तरह की बातचीत से इंकार किया और लिखा ‘किसी तरह की बातचीत की बात अफवाह है.’ कोलकाता में भारतीय प्रबंधन संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में सिंह ने कहा, ‘हम इन तमाम मामलों पर तर्कसंगत बहस के लिए तैयार हैं.’
मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग के समर्थन में अन्ना का अनशन आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया. उनके साथियों ने उनकी गिरती सेहत को लेकर चिंता जताई है. उनके साथियों ने जोर देकर कहा कि उनका सरकार गिराने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन साथ ही हजारे की इस बात को दोहराया कि अगर 30 अगस्त तक विधेयक मंजूर नहीं हुआ तो अनशन जारी रहेगा.
हजारे के अनशन को 150 घंटे से अधिक समय बीत चुका है. 73 वर्षीय गांधीवादी समाज सुधारक के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए रामलीला मैदान में हजारों लोगों का तांता लगा है। अन्ना ने 16 अगस्त को पुलिस की हिरासत में अपना अनशन शुरू किया था. टीम अन्ना का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से बातचीत के बारे में कोई संदेश नहीं मिला.
टीम अन्ना के सक्रिय कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने आप लोगों (मीडिया) से कहा कि वह बात करने को तैयार हैं, लेकिन हम बार-बार पूछ रहे हैं कि हम कहां आएं? हमें किससे मिलना है? जब तक हमारे पास ठोस प्रस्ताव नहीं होगा, हम उसका जवाब नहीं दे सकते.’ हजारे के इस बयान पर कि अगर 30 अगस्त तक लोकपाल विधेयक मंजूर नहीं किया जाता तो सरकार को जाना होगा, केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना का सरकार का तख्ता पलटने का कोई इरादा नहीं है.
आज अन्ना समर्थको ने केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पर प्रदर्शन किया. अनशन का आज सातवां दिन है और हजारे की बिगड़ती सेहत उनके साथियों के लिए चिंता का सबब बन गई है. उनके करीबी साथियों में से एक मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘उनका वजन पांच किलो कम होकर 72 किलो से 67 किलो पर आ गया है. उनकी नब्ज दर 90 है. डाक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत ठीक है, लेकिन हमें चिंता हो रही है.’
First Published: Monday, August 22, 2011, 16:57