वार्ता से सुलझाएंगे ईरान का परमाणु मुद्दा : आईएईए प्रमुख

वार्ता से सुलझाएंगे ईरान का परमाणु मुद्दा : आईएईए प्रमुख

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक यूकिया अमानो ने आज कहा कि ईरान का परमाणु मुद्दा सुलझाने की दिशा में हुई पिछले दौर की बातचीत से ठोस नतीजे तो हासिल नहीं हुए पर आईएईए वार्ता के जरिए यह मसला हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ईरान के परमाणु मुद्दे को ‘बेहद जटिल’ करार देते हुए अमानो ने तेहरान के नेतृत्व से अपील की है कि वह संयुक्त राष्ट्र के अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करे और यह यकीन दिलाए कि उसकी परमाणु गतिविधियां शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ही हैं। संवाददाताओं से बातचीत में अमानो ने कहा, ‘हम अभी किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं और इसी वजह से कोई ठोस नतीजा हासिल नहीं हुआ है।’ अमानो ने कहा कि उन्होंने ईरान से कहा है कि वह इस मुद्दे पर तात्कालिकता की भावना से काम करे।

अमानो ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते आईएईए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में कहा था, ‘हमें इस मुद्दे पर तात्कालिकता की भावना से काम करना है।’ फरवरी महीने में कजाखिस्तान के अलमाटी में आईएईए अधिकारियों और ईरानी राजनयिकों के बीच हुई मुलाकात का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ईरान और आईएईए के बीच समझौता निश्चित तौर पर प्रभावी प्रमाणन चलन के मुताबिक होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 18:49

comments powered by Disqus