Last Updated: Tuesday, September 6, 2011, 04:44
वॉशिंगटन : विकिलीक्स के खुलासों से मायावती और उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 29 मई 2007 के एक गुप्त राजनयिक केबल के मुताबिक मायावती के करीबी सतीश चंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री मायावती के बारे में कहा था कि उनका निजी तौर पर भ्रष्टाचार की तरफ झुकाव है. वे निरंकुश हैं.
सतीश चंद्र मिश्रा पार्टी में नंबर-2 की हैसियत रखते हैं. सतीश राज्यसभा में बीएसपी के संसदीय दल के नेता और पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं. वे राजनीति में आने से पहले उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता रह चुके हैं.
केबल में यह भी खुलासा किया गया है कि सतीश चंद्र मिश्रा अपने बेटे को बहुजन समाज पार्टी में अपने उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे थे. 13 मई 2007 को यूपी की सत्ता पर काबिज हुई मायावती को उस साल विधानसभा चुनाव में मिली जीत के पीछे सतीश चंद्र मिश्रा का दलित- ब्राह्मण गठजोड़ के फॉर्मूले को जिम्मेदार माना गया था. हालांकि, आजकल मायावती ने उन्हें सिर्फ अपने और पार्टी से जुड़े मुकदमों की जिम्मेदारी सौंप रखी है.
केबल में सतीश चंद्र मिश्रा को मायावती का दायां हाथ बताया गया है. केबल के मुताबिक मिश्रा बढ़िया अंग्रेजी बोलते हैं और अमेरिकी दूतावास और बीएसपी के बीच मुख्य वार्ताकार हैं. उन्होंने दूतावास के अधिकारियों का अपने घर पर स्वागत किया था. इसी दौरान मिश्रा ने मायावती के बारे में टिप्पणी की थी. दूतावास से यह केबल अमेरिका के विदेश मंत्रालय भेजा गया था.
First Published: Tuesday, September 6, 2011, 12:58