Last Updated: Monday, January 2, 2012, 10:45
भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को यहां पांच दिवसीय 99वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में 15,000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें वैज्ञानिक एवं छात्र भी शामिल हैं। सम्मेलन में नोबेल पुरस्कार विजेताओं द्वारा नवाचार, प्रौद्योगिकी तथा शोध पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी विश्वविद्यालय) में किया जा रहा है। आयोजन स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है। प्रधानमंत्री जिस रास्ते से गुजरकर आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे, उसकी भी भव्य सजावट की गई है। उनके स्वागत तथा सम्मान में सड़क के दोनों ओर पोस्टर लगाए गए हैं।
केआईआईटी विश्वविद्यालय के संस्थापक और 99वें विज्ञान कांग्रेस के मुख्य संरक्षक अच्युता सामंत ने सोमवार को आईएएनएस से कहा कि 11,000 से अधिक प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं। कांग्रेस में करीब 15,000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए खास तैयारी की है। उन्होंने अपने गृह शहर में समुद्र तट पर प्रधानमंत्री की चार फुट ऊंची बालू की आकृति बनाई है।
प्रधानमंत्री के स्वागत में कांग्रेस पार्टी ने भी जगह-जगह बैनर व पोस्टर लगाए हैं। इससे पहले ओडिशा ने 34 साल पहले विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी की थी, जिसका आयोजन उत्कल विश्वविद्यालय परिसर में किया गया था।
विज्ञान के उन्नतीकरण पर ब्रिटिश सम्मेलन की तर्ज पर पहले विज्ञान कांग्रेस का आयोजन देश में जनवरी, 1914 में तत्कालीन कलकत्ता (अब कोलकाता) की एशियाटिक सोसाइटी में किया गया था। इसमें देश-विदेश के 150 वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था। इस पांच दिवसीय कांग्रेस सम्मेलन में तकनीकी सत्र, पूर्ण सत्र, दृष्टि वार्ता, परिचर्चा, सभा, 'भारत का गर्व' प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस साल कांग्रेस की थीम 'समावेशी नवाचार के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी-महिलाओं की भूमिका' है।
पिछले अन्य कांग्रेस की तरह इसमें बाल विज्ञान कांग्रेस का भी आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम करेंगे। इसमें देशभर के स्कूली बच्चे अपने द्वारा निर्मित मॉडल एवं चार्ट का प्रदर्शन करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 20:15