Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 10:49
कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल से शुरू हो रही भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में शामिल होने यहां पहुंचे।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी आज रात आठ बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। उन्हें राजभवन ले जाया गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक होटल में रुकेंगे।
राज्यपाल एमके नारायणन, वित्त मंत्री अमित मित्रा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने राज्य सरकार की ओर से हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति पांच दिवसीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री देश की चौथी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति की घोषणा करेंगे।
पुलिस के अनुसार इस बीच, जब प्रधानमंत्री हवाई अड्डा छोड़ रहे थे तो उनके काफिले में एक टैक्सी घुस गई, लेकिन कुछ सेकंड बाद स्थिति समझने के बाद इसका चालक काफिले से अलग हो गया। टैक्सी चालक से पूछताछ की गई और बाद में उसे छोड़ दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 10:49