वित्त मंत्रालय की कमान दोबारा संभाल सकते हैं चिदंबरम!

वित्त मंत्रालय की कमान दोबारा संभाल सकते हैं चिदंबरम!

वित्त मंत्रालय की कमान दोबारा संभाल सकते हैं चिदंबरम!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम फिर से यूपीए-2 की सरकार में वित्‍त मंत्रालय की कमान संभाल सकते हैं। एक अग्रणी दैनिक अखबार के हवाले से बुधवार को छपी खबर के अनुसार, इस अगले महीने के शुरुआत में मॉनसून सत्र से पहले चिदंबरम फिर से वित्‍त मंत्री के तौर पर आसीन हो सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की मजबूत संभावना है कि चिदंबरम वित्‍त मंत्रालय में एक बार फिर लौटेंगे। इस बीच, चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि सरकार अर्थव्‍यवस्‍था को उच्‍च आर्थिक विकास के रास्‍ते पर वापस लाएगी। उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (वित्‍त मंत्रालय का भी प्रभार) कई उपायों को लागू करने पर आगे बढ़ रहे हैं ताकि राजस्‍व वसूली को बढ़ाव मिले और गैर जरूरी खर्चों पर अंकुश लगाया जाए। गैर योजनागत खर्चों में भी कटौती को लेकर कदम उठाए गए हैं। इससे निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।

प्रणब मुखर्जी के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फिलहाल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस मंत्रालय को संभाल रहे हैं। मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा देश की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कहने के दौरान चिदंबरम को वापस वित्त मंत्रालय की कमान देने के अपुष्ट संकेत भी दिए।

गौर हो कि मनमोहन सरकार देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने व राजस्व इकट्ठा करने के काम में जुट गई है। यही नहीं सरकार निवेश में वृद्धि के भी उपाय ढूंढने में लग गई है। जानकारी के अनुसार, अगले माह से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के दौरान चिदंबरम वित्त मंत्रालय का पदभार संभाल सकते हैं।

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 11:16

comments powered by Disqus