Last Updated: Friday, October 19, 2012, 18:24
नई दिल्ली : यहां नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में शुक्रवार को मामूली आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर बाद राज्य मंत्री पलानी मणिकम के पास वाले कक्ष में आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए कुछ ही मिनट में चार दमकल गाड़ियां भेज दी गईं।
सूत्रों ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 18:24