वित्तीय संकट पर नारायणन से मिलेंगे प्रणब - Zee News हिंदी

वित्तीय संकट पर नारायणन से मिलेंगे प्रणब

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के वित्तीय संकट पर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी मंगलवार को राज्यपाल एमके नारायणन के साथ बैठक कर सकते हैं।

 

नारायणन ने हाल में ही वित्तीय संकट को लेकर मुखर्जी से बातचीत की थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह बैठक राजभवन में होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से राज्य के लिए एक ऋण पुनर्गठन योजना की मांग की थी।

 

पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस द्वारा सरकार से अलग होने की चेतावनी की पृष्ठभूमि में यह बैठक होगी। इससे पहले, 28 अक्तूबर को नारायणन ने नई दिल्ली में मुखर्जी से मुलाकात की थी और इसके बाद कहा था कि उन्होंने इस पर चर्चा की। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 7, 2011, 12:25

comments powered by Disqus