Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 13:25
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में पानी की गंभीर कमी के बीच सरकार ने क्षेत्र में सिंचाई परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना पर मंत्रिमंडल समिति की बैठक में महाराष्ट्र के बोडवाड परिसर सिंचान योजना के तहत 500 करोड़ रूपये के अनुदान को मंजूरी दे दी गई।
इस परियोजना को योजना आयोग ने मई 2011 में मंजूरी प्रदान की थी जिसकी अनुमानित लागत 2178.67 करोड़ रूपये बताया गया था। इस परियोजना के 2015.16 में पूरा होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 13:25