विदेश मंत्रालय ने पेश किया खूबियों वाला मोबाइल एप

विदेश मंत्रालय ने पेश किया खूबियों वाला मोबाइल एप

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है जिसके बाद एंड्रोइड या आईओएस प्लेटफार्म वाले फोन से पासपोर्ट संबंधी प्रक्रियाओं को आसानी से किया जा सकेगा और लोग इससे अन्य कई फायदे भी उठा सकते हैं।

अगले कुछ महीनों में लोग अपने फोन के जरिये पासपोर्ट के लिहाज से आवेदन भी कर सकते हैं। इस एप को नाम दिया गया है ‘एमईएइंडिया’ जिसके जरिये दुनिया में पहली बार किसी देश का विदेश मंत्रालय पूरी डिजिटल प्रक्रिया को एक जगह उपलब्ध कराने में सफल रहा है।

इस एप के जरिये आप दुनिया में भारत के सभी 124 मिशनों से ताजा जानकारी पाने से लेकर विदेश में वाणिज्य दूतावास से संपर्क की जानकारी जुटाने तक और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए बुकिंग करना, वीजा संबंधी सुविधा प्राप्त करना और हज से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना आदि सब कुछ अंगुलियों के इशारे पर होगा।

निवर्तमान विदेश सचिव रंजन मथाई ने यहां एक समारोह में एप का लोकार्पण करने के बाद कहा, ‘यह एक ही जगह आपको सभी जानकारी उपलब्ध कराएगा।’ मथाई 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

इस एप्लीकेशन को बनाने में सिल्वर टच टेक्नोलॉजीस के प्रकाश श्रीवास्तव और सरला मेघनानी का बड़ा योगदान है। साथ ही मथाई और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीन के संग युवा आईएफएस अधिकारी विष्णु वर्धन रेड्डी की भी इसमें अहम भूमिका रही है।

इसके माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेकर किताबें खरीदने के लिए 1000 रपये के ई-वाउचर भी प्राप्त करने का मौका मिल सकता है। आप विदेश मंत्री से प्रश्न भी पूछा सकते हैं और वह हर महीने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले दो सवालों का जवाब भी देंगे।

इस अनुप्रयोग के जरिये प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं आदि की भी जानकारी मिल सकेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 22:38

comments powered by Disqus