विदेश मंत्रालय ने यूट्यूब के साथ शुरू किया अभियान

विदेश मंत्रालय ने यूट्यूब के साथ शुरू किया अभियान

मुंबई : विदेश मंत्रालय ने अपनी ‘इंडिया इज.ए विजुअल जर्नी’ लघु फिल्म प्रतियोगिता के दूसरे चरण की शुरूआत की है जिसका उद्देश्य शौकिया और अनुभवी फिल्मकारों के माध्यम से देश के अनूठे नजारों को सामने लाना है।

यह प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण है और इस साल इसे बड़ी धूमधाम के साथ शुरू किया गया है जिसके लिए यूट्यूब से विशेष करार भी किया गया है। मंत्रालय और यूट्यूब के बीच करार की घोषणा इस सप्ताहांत में हुई।

मंत्रालय ने फिल्मकार अनुराग कश्यप के साथ भी समझौता किया है जो पांच लघु फिल्में बनाएंगे। कश्यप ने विजेता को उनकी फिल्म के एक सीक्वेंस का निर्देशन करने की पेशकश करने का भी मन बनाया है।

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव रिया गांगुली दास ने कहा कि पिछले साल स्पर्धा में 42 देशों से 250 प्रविष्टियां आई थीं और उम्मीद है कि इस साल इनकी संख्या में इजाफा होगा। मंत्रालय की ओर से प्रतिस्पर्धा का संचालन संभाल रही एजेंसी के अक्षय टंडन ने कहा कि पिछले साल मार्केटिंग के स्तर पर कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया और सारे प्रयास डिजिटल जगत तक ही सीमित थे। यूट्यूब के एशिया प्रशांत प्रमुख एडम स्मिथ ने कहा कि यह पहल यूट्यूब इंडिया के लिए विकास का अगला चरण बनेगी।

प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी 9 फरवरी, 2013 तक पांच मिनट की फिल्म अपलोड कर सकते हैं। ये फिल्में ‘इंडिया इज अनफॉरगेटेबल’, ‘इंडिया इज इनक्रेडिबल’ और ‘इंडिया इज व्हेयर आर यू’ श्रेणियों के तहत यूट्यूब के विशेष चैनल पर भेजी जा सकती हैं। विजेताओं को आकषर्क पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 14:55

comments powered by Disqus