विदेश में धन या खाता नहीं, बताएंगे राजग सांसद - Zee News हिंदी

विदेश में धन या खाता नहीं, बताएंगे राजग सांसद



नई दिल्ली : संसद में गृह मंत्री पी. चिंदबरम के बहिष्कार के फैसले के बीच मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने तय किया है कि राजग के सभी सांसद इस बात का घोषणापत्र देंगे कि उनका विदेश में कोई बैंक खाता या अवैध धन नहीं है।
वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह फैसला किया गया। इस बीच पार्टी ने आज लोकसभा में काले धन को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया और राज्यसभा में मांग की कि प्रश्नकाल स्थगित किया जाए।

 

वामदलों का समर्थन नहीं मिलने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना के बावजूद बैठक में फैसला किया गया कि संसद में चिदंबरम का बहिष्कार जारी रहेगा। साथ ही कहा गया कि 2जी घोटाले में कथित रूप से शामिल होने के कारण चिदंबरम को संसद में नहीं बोलने दिया जा रहा है। लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने बताया कि काले धन के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश करने का नोटिस आडवाणी ने दिया।

 

बैठक में तय किया गया कि अगले दो से तीन दिन में पार्टी एक प्रारूप तैयार करेगी, जिसमें राजग के सभी सांसद घोषित करेंगे कि उनके विदेश में न तो बैंक खाते हैं और न ही अवैध धन। यह प्रारूप भरकर सभी सांसद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को सौंपेंगे।

 

मुंडे ने कहा कि पार्टी संसद को सुचारू रूप से चलाना चाहती है लेकिन संसद सुचारू रूप से चलाना दरअसल सरकार की जिम्मेदारी है। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी चाहती है कि संसद चले, लेकिन सरकार पर आरोप लगाया कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर अडि़यल रुख अपनाए हुए है। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसदीय दल की यह गब बैठक संसद भवन परिसर में ही हुई।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 16:51

comments powered by Disqus