Last Updated: Monday, February 25, 2013, 08:17

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रविवार को बाबा रामदेव ने गांधी-नेहरू परिवार पर कई बार तल्ख टिप्पणी की और कहा कि विदेशी वस्तुएं और `विदेशी बहू` से सावधान रहें।
उन्होंने नेहरू के बारे में कहा कि जब देश आजाद हुआ तो प्रथम प्रधानमंत्री अंग्रेज की बीवी के साथ इश्क लड़ा रहे थे। उनकी जगह बल्लभ भाई पटेल अगर प्रधानमंत्री बनते तो देश की यह दुर्दशा नहीं होती।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए बाबा जमकर बरसे। उनका निशाना केंद्र सरकार ही बनती रही। बाबा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कई बार तल्ख टिप्पणियां की। भ्रष्टाचार को लेकर बाबा ने सिर्फ कांग्रेस पर ही शब्दों के तीर छोड़े।
उन्होंने अपनी समस्त विवादास्पद टिप्पणियों को जायज बताते हुए कोंडागांव में एक बार फिर से उन्हें दोहराया। बिना लाग लपेट सोनिया गांधी को विदेशी बहू में गिनती करते हुए कहा कि विदेशी वस्तुएं व विदेशी बहू से सावधान रहें। उन्होंने कहा, "यह अनोखा मामला है कि बहू अपनी ससुराल से सामान पीहर भेज रही हैं।" (एजेंसी)
First Published: Monday, February 25, 2013, 08:17