Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 13:12
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के फैसले पर बरसते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक एवं जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को कहा कि विदेशी दुकानें देश में घुसने नहीं पाएंगी।
शरद ने कहा कि एफडीआई को अनुमति देने वाला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का फैसला साहस भरा नहीं बल्कि दुस्साहसी है।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शरद ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने से देसी-उद्योग धंदे और कारोबारी बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एफडीआई से करीब 22 करोड़ लोगों का धंधा चौपट हो जाएगा।
शरद ने कहा कि राजग एफडीआई के विरोध में जनता के बीच आंदोलन खड़ा करेगा।
डीजल मूल्य वृद्धि और एफडीआई के मसले पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर शरद ने कहा कि ममता बनर्जी नकली धमकी नहीं देतीं।
First Published: Sunday, September 16, 2012, 13:12