Last Updated: Friday, September 9, 2011, 16:24
एजेंसी. देर रात आपके मोबाइल पर अनजान नंबरों से मिस कॉल्स आ रहे है तो सावधान हो जाएं.
+2122211111, +23222288986, +92324333288, +92322228898, +2322288327, + 5043 ऐसे नंबरों को गौर से देख लीजिए. हो सकता है ये वो नंबर हैं, जो आपके मोबाइल पर मिस कॉल्स के रूप में आ जाए. अगर आपने इन नंबरों पर कॉल किया, तो आपके सौ से सवा सौ रुपए गए पानी में.
ढेरों लोग रोजाना ऐसे फर्जी कॉल्स के शिकार हो रहे हैं. मोबाइल कंपनियां भी इस पर रोक नहीं लगा पा रही हैं. कई लोगों को ऐसे कॉल आ चुके हैं. रात 1 से तड़के 4 बजे के बीच एक या दो बेल बजाकर मिस कॉल्स छोड़े जा रहे हैं. अलग-अलग नंबरों से आने वाले फोन के कारण लोग परेशान रहते हैं.
इन नंबरों से फोन आने पर दूसरी ओर से बात करने वाला व्यक्ति करोड़ों रुपए की लॉटरी का लालच देता है. इसके लिए या तो हजारों के मोबाइल रिचार्ज वाउचर या अन्य कंपनियों के प्री-पेड वाउचर खरीदने के लिए कहा जाता है. जैसे- वाउचर खरीद लो करोड़ों मिलेंगे, आपकी करोड़ों रुपए की लॉटरी लगी है इत्यादि.
कुछ लोगों का कहना है कि उनके नंबर पर भी पहले मिस कॉल आया करते थे पर कुछ दिनों बाद वे अपने आप बंद हो गए. वहीं पुलिस का का कहना है कि मोबाइल पर इस तरह के फोन और प्रलोभन आ रहे हैं, लेकिन इसकी शिकायत कोई नहीं कर रहा है.
First Published: Friday, September 9, 2011, 21:56