विदेशी मुद्दों पर हावी रहे घरेलू मसले : खुर्शीद -Foreign issues continue to dominate domestic issue: Khurshid

विदेशी मुद्दों पर हावी रहे घरेलू मसले : खुर्शीद

विदेशी मुद्दों पर हावी रहे घरेलू मसले : खुर्शीद नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि घरेलू मजबूरियों ने भारत को भीतर की ओर देखने को मजबूर किया जिस वजह से आजादी के बाद के शुरुआती साल के दौरान अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर देश का ध्यान नहीं गया।

‘इंडो-अरब लीग’ की ओर से आयोजित एक समारोह में खुर्शीद ने देर रात कहा कि उस वक्त विश्व काफी तेजी से आगे बढ़ा और भारत उस गति को नहीं पा सका।

उन्होंने कहा कि भारत को लोगों को भोजन देने, पानी, बिजली, शिक्षा, नौकरी मुहैया कराने के लिए अधिक विकास करना होगा तथा इसे अपने आर्थिक ढांचे का भी सुधार करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 10:13

comments powered by Disqus