Last Updated: Friday, March 1, 2013, 19:41

जम्मू : विदेशियों की पहुंच से अब तक दूर रहा जम्मू-कश्मीर का लद्दाख क्षेत्र अब दूसरे देशों के सैलानियों के लिए भी खोल दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यामां के नागरिक अब भी केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी के बिना लद्दाख की सैर नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक सवाल के लिखित जवाब में विधानसभा को बताया कि लद्दाख के कुछ खास इलाके विदेशी सैलानियों के लिए खोले जाने से जुड़े प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है। उमर ने कहा कि राज्य के गृह विभाग ने इस बाबत जरूरी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक, मान्यता प्राप्त टूर ऑपरेटरों के जरिए दो या दो से अधिक लोगों के समूह में विदेशी सैलानियों को अब नोबरा घाटी के कुछ इलाकों का दौरा करने की इजाजत दी जाएगी लेकिन इसके लिए पहले या तो लेह या फिर करगिल के जिलाधिकारी की मंजूरी लेनी होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 19:39