Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 08:42
नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को बताया कि 110 से अधिक देशों में भारतीय मूल के 2.5 करोड़ से अधिक लोग रह रहे हैं। प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री व्यलार रवि ने आज राज्यसभा को कनिमोई के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने रामचंद्र खूंटिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय कर्मियों के संरक्षण और कल्याण संबंधी द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के लिए जार्डन, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर, ओमान, मलेशिया और बहरीन के साथ श्रम समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा सरकार ने बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, स्विटजरलैंड, लग्जमबर्ग, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया और नीदरलैंड के साथ सामाजिक सुरक्षा करार पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 17:12