विद्रोह के बीच बहुगुणा की ताजपोशी आज - Zee News हिंदी

विद्रोह के बीच बहुगुणा की ताजपोशी आज

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली/देहरादून : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की पसंद विजय बहुगुणा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस में विद्रोह की आग भड़क गई है और इसी बीच देहरादून में आज शाम विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। एजेंसी और रावत समर्थकों के दावों पर यकीन किया जाए तो हरीश रावत ने इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है।

 

कई राउंड चली बैठकों के बाद टिहरी से सांसद विजय बहुगुणा को इस पद के लिए हरी झंडी दी गई। आज शाम पांच बजे देहरादून के परेड ग्राउंड पर उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। बसपा के तीन, यूकेडी-पी का एक और तीन निर्दलीय विधायक सरकार का हिस्सा होंगे। विजय बहुगुणा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के बेटे और रीता बहुगुणा जोशी के भाई हैं। विजय इलाहाबाद और बांबे हाई कोर्ट में जज भी रहे हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी के चचेरे भाई भी लगते हैं।

 

मालूम हो कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्र सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री हरीश रावत सशक्त दावेदार थे। इसी बीच कांग्रेस आलाकमान ने विजय बहुगुणा को सीएम पद के लिए नामित कर दिया जिससे रावत समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। समर्थकों ने दावा किया है कि हरीश रावत ने इस्तीफा दे दिया है और जल्द ही नई पार्टी के नाम का ऐलान किया जाएगा।

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 11:47

comments powered by Disqus