Last Updated: Friday, December 9, 2011, 07:58
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली : महंगाई के मसले पर बहस के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है। दोपहर बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने महंगाई मसले पर अपनी ओर से सफाई दी। प्रणब के भाषण से संतुष्ट न होकर भाजपा सांसद बाहर निकल गए और सदन का बॉयकॉट किया। इसके बाद लोकसभा की कार्रवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के जवाब पर असंतोष जताते हुए विपक्ष सदन से वाकआउट कर गया।
इससे पहले, कर्नाटक में खनन मामले में मामला दर्ज होने के कारण विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में राजग सदस्यों ने भारी हंगामा किया, जिसके चलते सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर राजग सदस्य कृष्णा के इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे।
विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर राजग सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद करीब सवा बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर 12 बजे सदन के दोबारा बैठने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और उसके बाद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सदन में कल महंगाई के मुद्दे पर हुई चर्चा का जवाब दिया। विपक्ष उनके जवाब से असंतोष जाहिर करते हुए सदन से वाकआउट कर गया।
बाद में खनन मामले में प्राथमिकी को लेकर विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के इस्तीफे की मांग को लेकर राजग सदस्यों द्वारा किए गए हंगामे के कारण करीब सवा बजे सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस ने एक निजी शिकायत पर कर्नाटक के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों एसएम कृष्णा, एन. धरम सिंह और एचडी कुमारास्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है कि उन्होंने अपने शासनकाल में अवैध उत्खनन में मदद की थी।
दूसरी तरफ सत्ता पक्ष की ओर कांग्रेसी सदस्य अपने हाथों में पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग संबंधी बैनर लिए अग्रिम पंक्तियों में आ गए। अध्यक्ष मीरा कुमार ने हंगामा बढ़ते देख बैठक कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
First Published: Friday, December 9, 2011, 17:06