विपक्ष को गरीबों से कोई लेना देना नहीं: सोनिया-Opposition nothing to do with the poor: Sonia

विपक्ष को गरीबों से कोई लेना देना नहीं: सोनिया

विपक्ष को गरीबों से कोई लेना देना नहीं: सोनियासूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं होने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि विपक्ष को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें तो केवल कुर्सी नजर आती है।

गांधी ने बुधवार को सुपरक्रिटिकल तकनीक आधारित सुपर थर्मल पावर स्टेशन की छह सौ साठ मेगावाट की सातवीं और आठवीं दो इकाईयों की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को अपने संबोधन में कहा ‘हम खाद्य सुरक्षा कानून लाना चाहते हैं लेकिन कुछ दल राजनीति कर रहे हैं। उनका काम केवल राजनीति करना है।

गरीबों से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो जनहित के कार्यो का विरोध करना है। इससे गरीब की परेशानी और बढ़ जाती है।’ संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस गरीब और कमजोर वर्ग के साथ है तथा महिलाओं एवं किसानों की खुशहाली का हमेशा ध्यान रखा है। उन्होंने कहा ‘संप्रग सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाकर मनरेगा, मुफ्त शिक्षा, महिलाओं, किसानों के लिए ढेर सारी योजनाएं शुरू की है।’ उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की बुजुर्ग पेंशन योजना, नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, जननी सुरक्षा योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इन योजनाओं के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।

सोनिया ने कहा कि गरीब लोग बीमार होने पर उपचार नहीं करा पाते थे और काफी तकलीफ उठानी पड़ती थी लेकिन अब राज्य सरकार के मुफ्त दवा और नि:शुल्क उपचार योजना शुरू करने से उन्हें राहत मिली है।

एक दिन की राजस्थान यात्रा पर आईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में बिजली उत्पादन के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुपरक्रिटिकल तकनीक आधारित सुपर थर्मल पावर स्टेशन से इस क्षेत्र और पूरे राजस्थान के विकास का नया द्वार खुल गया है। उन्होंने कहा कि जब यह परियोजना पूरी हो जाएगी तो राज्य में बिजली की कमी नहीं रहेगी। प्रदेश सरकार ने बिजली उत्पादन क्षेत्र में तेजी से कदम बढाये हैं। संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि बिजली उत्पादन के काम में धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि किसान भाईयों को बिजली की कमी की समस्या नहीं हो रही है।’ उन्होंने राजस्थान में ‘राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना’ के क्रियान्वयन पर खुशी जताते हुए कहा कि इस योजना के तहत तय लक्ष्य पूरे हो गये हैं तथा लाखों लोगों को इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिल गये हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है और आने वाले समय में हम यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे। उन्होंने गरीबों, महिलाओं, किसानों, युवाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है। राजस्थान एक नया राजस्थान बनने के लिए तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है।

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में सुपरक्रिटिकल तकनीक आधारित सुपर थर्मल पावर स्टेशन की 660 मेगावाट की सातवीं और आठवीं दो इकाईयों की आधारशिला रखी। दोनों इकाईयों में वर्ष 2016-2017 में उत्पादन शुरू हो जाएगा। इनके निर्माण अनुमानित दो हजार नौ सौ 38 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राज्य के उर्जा मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 13:49

comments powered by Disqus