विपक्षी नेताओं के बैठने की हो खास व्यवस्था: प्रणब

विपक्षी नेताओं के बैठने की हो खास व्यवस्था: प्रणब

विपक्षी नेताओं के बैठने की हो खास व्यवस्था: प्रणब
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रपति भवन के समारोहों के दौरान संसद में विपक्ष के नेताओं के बैठने की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रपति भवन में 15 अगस्त को ‘जलपान’ कार्यक्रम के दौरान बैठने की व्यवस्था से भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिन्न होने के बाद मुखर्जी ने यह निर्देश जारी किया।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामोनी ने कहा कि राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में होने वाले महत्वपूर्ण समारोहों के दौरान संसद में विपक्ष के नेताओं के बैठने की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मुखर्जी ने कल भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को फोन किया था। इस तरह की खबरें थीं कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैठने की व्यवस्था को लेकर वे अप्रसन्न थे।

पांच वर्षों के अंतराल के बाद ‘जलपान’ कार्यक्रम में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं को वीवीआईपी बैठक से अलग रखा गया था। वीवीआईपी बैठक में राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा शामिल थे।

मुखर्जी ने शपथ ग्रहण समारोहों के दौरान वरिष्ठ नेताओं के बैठने की विशेष व्यवस्था करने को भी कहा। इस तरह की खबर थी कि राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आडवाणी को चौथी कतार में बैठना पड़ा जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई थी। राजामोनी ने कहा कि ऐसे समारोहों के दौरान राजनीतिक पार्टी के नेताओं को महत्वपूर्ण स्थान मिलना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 18:56

comments powered by Disqus