विमान उड़ानों से कुतुब मीनार को कोई खतरा नहीं -No threat to Qutub Minar from aircraft

विमान उड़ानों से कुतुब मीनार को कोई खतरा नहीं

विमान उड़ानों से कुतुब मीनार को कोई खतरा नहीं नई दिल्ली: भारत में सबसे अधिक उंची मीनार और विश्व विरासत स्थल के रूप में विख्यात कुतुब मीनार को उसके उपर से गुजरने वाले विमानों से उत्पन्न होने वाली कंपन से किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

केंद्र सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है और इससे लंबे समय से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है।

ऐतिहासिक विरासत प्रेमी बार बार इस बात को लेकर चिंता जताते रहे हैं कि इस शानदार मीनार को विमानों की आवाजाही से उत्पन्न होने वाली कंपन से खतरा है।

देश में संरिक्षत स्मारकों की निगरानी करने वाली संस्था भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस संबंध में केंद्रीय इमारत शोध संस्थान रूड़की द्वारा एक अध्ययन करवाया था। कई महीनों के अध्ययन और गहन निरीक्षण के बाद संस्थान ने यह निष्कर्ष निकला है कि विमानों की उड़ान से मीनार को किसी प्रकार के कंपन का खतरा पैदा नहीं है।

संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमार कटोच ने लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि एएसआई के महानिदेशक ने इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के लिए नागर विमानन महानिदेशक से मुलाकात की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 16:26

comments powered by Disqus